Haryana

पलवल: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विराेध में  किया प्रदर्शन

लघु सचिवालय में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन पदाधिकारी व बीजेपी कार्यकर्ता।

पलवल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्ध और सिखों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पलवल के होडल में शुक्रवार काे विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता धर्म संस्कृति संगम संगठन के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लघु सचिवालय पहुंचे। लघु सचिवालय पर नायब तहसीलदार मोहम्मद खान को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन जगमोहन गोयल ने बताया कि ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्ध और अल्पसंख्यक पर घोर अमानवीय अत्याचार व हिंदू महिलाओं के साथ दरिंदगी और हिंदू बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा है। हिंदू मंदिरों, बौद्ध मठों को तोड़ा जा रहा है। साधु-संतों और बौद्ध भिक्षुओं को जबरन गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है। उनको न्याय के लिए अधिवक्ता नहीं मिल रहे हैं। धर्म संस्कृति संगठन ऐसे सभी अत्याचार का विरोध करता है।

भारत सरकार से आग्रह करता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किए जा रहे अत्याचार से सख्ती से निपटे और सनातनी व बौद्ध की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके धर्म स्थलों की सुरक्षा कराई जाए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन अत्याचार से विश्व समुदाय आंखें खोले और आगे आएं। उन्होंने भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से मामले में कठोर कदम उठाए जाने की अपील की है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मनोज सौरोत, शेर सिंह आर्य, मोनू कालडा, खजान सिंह गौतम, प्रकाश चंद गोयल, दीपक, दिनेश शर्मा एडवोकेट, पंकज, नारायण सैनी, लखन लाल, मा.महेंद्र सिंह, देशराज, लखन बघेल, लाल सिंह, रणवीर सौरोत, आरती सौरोत, भूपराम सौरोत, त्रिलोक राबिया, उत्तम भारद्वाज, राधा सौरोत, सुनील कुमार व उदय वीर सौरोत कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top