Jharkhand

स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाये पांच लाख, पुलिस कर रही छापेमारी

गाड़ी का टूटा शीशा

रामगढ़, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने रामगढ़ कॉलेज जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपए उड़ा लिए हैं। यह घटना रामगढ़ शहर की जेजे टेंट के मालिक अजय कुमार महतो के साथ घटी है। चोरों ने जैसे ही गाड़ी की डिक्की का शीशा तोड़ा वह रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनकर लोगों ने शोर मचाया। अजय कुमार जब वहां पहुंचे तो अपना सिर पीट लिए। रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में (कांड संख्या 397/24)अंकित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोसा निवासी अजय कुमार महतो ने शुक्रवार काे बताया कि डीएस कॉम्प्लेक्स में स्थित एक्सिस बैंक से पांच लाख रुपए निकाले थे। फिर वे स्टाफ सचिन कुमार के साथ स्कॉर्पियो ( जेएच 24 ई 7771) से नईसराय एप्पल शोरूम पहुंचे। यहां उन्होंने मोबाइल खरीदा। बाद में रामगढ़ कॉलेज गेट के पास रोड किनारे लगाकर जी मार्ट के अंदर चले गए। थोड़ी देर बाद हल्ला होने पर बाहर निकले तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और रुपये गायब हैं।

रामगढ़ जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। एक के बाद एक चोरी, छिनतई की घटनाओं से शहर वासी परेशान है। लेकिन पुलिस के हाथ इन चोरों तक नही पहुंच पा रहे। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है और एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की इस घटना का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कंगाल रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top