Bihar

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत  बन रहे सड़क का चार वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ निर्माण कार्य 

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत  बन रहे सड़क का चार वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत  बन रहे सड़क का चार वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत  बन रहे सड़क का चार वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ निर्माण कार्य

फारबिसगंज/अररिया , 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोसदाहा पंचायत वार्ड संख्या 01 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सड़क का शिलान्यास 16 दिसंबर 2021 को क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश यादव के द्वारा किया गया था। जिसका प्राक्कलित राशि 301.825 लाख है। शिलान्यास के पश्चात निर्माण कार्य संवेदक राधे कृष्णा कंस्ट्रक्शन एवं कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के द्वारा प्रारंभ भी किया गया। सड़क मिर्जापुर रमेश यादव के घर से प्राथमिक विद्यालय फेकू यादव टोला मिर्जापुर तक शिलान्यास बोर्ड के अनुसार निर्माण कार्य किया जाना है जिसमें संवेदक के द्वारा दो पुलिया भी बनाया गया है।

ग्रामीणों ने पदाधिकारी और संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसमें मानक मापदंड के विपरीत गिट्टी,पत्थर लगाकर चार वर्षो से फरार है। उन्होंने एक और खुलासा करते हुए कहा, बनाए गए पुलिया में घटिया सामग्री गिट्टी और लोकल बालू का प्रयोग किया गया है। घटिया निर्माण को लेकर संबंधित जेई, एसडीओ एवं क्षेत्र के विधायक को भी इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी। परंतु आज तक घटिया निर्माण के सूचना देने के बावजूद भी ना तो किसी प्रकार का जांच हुआ और ना ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया।

ग्रामीणों ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि सभी लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त है। वही, ग्रामीणों ने कहा सड़क पर गिट्टी बिछा कर छोड़ देने से प्रत्येक दिन बाइक और साइकिल से लोग गिर कर चोटिल होते रहते है।लोगों ने कहा सड़क की उच्च स्तरीय जांच हो।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top