Delhi

(अपडेट)चार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस  

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की कॉल लगातार मिल रही है। शुक्रवार सुबह सबसे पहले द्वारका के डीपीएस स्कूल में यह मामला सामने आया। उसके बाद जाफरपुर कला के रावता गांव के कृष्णा मॉडल स्कूल में आया। फिर पश्चिम विहार के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से भी जानकारी सामने आई। तीनाें मामलाें की पुलिस जांच कर ही रही थी, तभी चौथी जानकारी ककरोला के एकता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आई है।

डीपीएस स्कूल की ओर से सुबह करीब 5.02 बजे पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई थी। इसके तुरंत बाद दमकल और स्थानीय पुलिस की टीम स्कूल में पहुंचीं और जांच शुरू की। लंबी जांच के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसी क्रम में जाफरपुर में 8.03 पर, पश्चिम विहार में 8.39 पर और ककरोला में 9.31 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्कूलों पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई। लेकिन जांच के बाद वहां कुछ नहीं मिला।

लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन, बच्चे और अभिभावक के साथ-साथ पुलिस और दूसरी एजेंसी भी परेशान होती दिख रही हैं। पुलिस सूत्राें की मानें ताे पिछले दस दिनों में 103 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियाें का कहना है कि सभी मेल में एक जैसी ही बात लिखी हुई है। इन

सभी का आईपी एड्रेस जांच किया गया। पिछले आईपी एड्रेस की तरह यह भी विदेश के निकले। पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के अलावा अन्य जांच एजेंसी भी मामले की जांच कर रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top