Haryana

जींद : अधिकारी स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें : सुभाष चंद्र

बैठक लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र।

जींद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिलास्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला को स्वच्छ रखने बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाडिय़ो, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। जितना बड़ा स्वरूप होगा उतने ही बड़े परिणाम भी हासिल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने.अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व स्वच्छ जल की मुहिम शुरू करें।

उन्होंने कहा कि जहां पर स्वच्छता होती हैए वहां पर प्रगति आती है। क्योंकि स्वच्छता प्रगति व विकास का प्रतीक हैए जबकि गंदगी दरिद्रताए आलस्य व बीमारी लाती है। उन्होंने कहा कि डीएमसी एवं सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हर महीने होगा। इस दौरान सीईओ जिला परिषद अनिल दून, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीईओ विजयलक्ष्मी, भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. राज सैनी, नगर परिषद जींद के ईओ रिषिकेश, पदमश्री अवार्डी महावीर गुड्डू, सभी ब्लॉकों से खंड विकास अधिकारी और सामाजिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top