जींद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जनवादी महिला समिति, सीटू, दलित अधिकार मंच समेत अन्य जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड के पास प्रदर्शन किया और देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया। गौरतलब है कि संविधान के 75 साल होने पर देश की संसद में दो दिवसीय चर्चा में राज्यसभा में बोलते हुए अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की असल मंशा सामने आ गई। असल में भाजपा, आरएसएस, जनसंघ व हिंदू महासभा कभी भी संविधान के पक्ष में नहीं रहे। इन्होंने ही सबसे पहले संविधान की प्रतियां जलाई थी। लोकसभा चुनाव से पहले भी भाजपा के कई नेताओं ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि संविधान बदलने के लिए 400 सीट चाहिए। परंतु देश की जनता ने इनको जवाब दे दिया। इस मौके पर मजदूर नेता रमेश चंद्र, प्रकाश चंद्र, कपूर सिंह, संदीप जाजवान ने कहा कि दलितों, वंचितों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के लिए डा. भीमराव अंबेडकर भगवान से कम नही हैं। इस मौके पर वेद प्रकाश, नूतन प्रकाश, आजाद पांचाल, राजेश कुमार, पवन, इंद्र सिंह, रविंद्र कुमार और संजीव आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा