नैनीताल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में प्रशासन द्वारा किए जा रहे चौराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से शुक्रवार काे मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रशंसनीय बताते हुए कुछ मुद्दों को लेकर अपनी चिंताएं भी व्यक्त की है।
विहिप के विवेक वर्मा व उमेश गड़िया की अगुवाई में साैंपे गए ज्ञापन में विशेष रूप से हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान हिंदू मंदिर और पेड़ों के स्थानांतरण की प्रक्रिया की सराहना की गई है। साथ ही कहा है कि कालू साई मंदिर जैसे प्राचीन मंदिर को स्थानांतरित करने की सहमति देने के लिए हिंदू समाज ने एक मिसाल पेश की है, जो सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बन गया है। इसे जोड़ते हुए कहा है कि इधर नैनीताल के मल्लीताल में मस्जिद के पास भूमि के मालिकाना दस्तावेजों के उपलब्ध न होने के बावजूद यहां नगर के एकमात्र खेल मैदान को छोटा किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह मैदान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है और महत्वपूर्ण है। लिहाजा मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस खेल मैदान को छोटा करने की बजाय इसके सामने स्थित अवैध इमारत को ही स्थानांतरित किया जाए, ताकि युवा खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण स्थल सुरक्षित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी