नाहन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीपीआईएम जिला सिरमौर ने राज्यसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी ने पूरे देश के संविधान और अंबेडकर में विश्वास करने वाले लोगों की भावनाओं को आहत किया है। उनका मनुवादी दृष्टिकोण साफ तौर पर उजागर हुआ है।
सीपीआईएम जिला सचिव राजेन्द्र ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अमित शाह की टिप्पणी निंदनीय है, और इस पर प्रधानमंत्री का बचाव करना भी बेहद गैर जिम्मेदाराना है। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी का दृष्टिकोण वंचित वर्ग के प्रति क्या है, जब वे बाबा साहब द्वारा देश के हर वर्ग के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए किए गए प्रावधानों को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। सीपीआईएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दलित वर्ग पर उत्पीड़न बढ़ा है और अब उनके नेता महापुरुषों का भी अपमान करने पर उतर आए हैं। जिला सचिव राजेंद्र ने यह भी कहा कि ऐसे व्यक्ति को गृहमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर