नाहन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत हिमाचल प्रदेश की टीम लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए आज रवाना हुई। यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेंगे। जिला नोडल अधिकारी एनएसएस, डॉ. पंकज चांडक के अनुसार, हिमाचल प्रदेश से कुल 8 स्वयंसेवक इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें आकृति (सोलन), कशिश (पझौता), दीपाक्षी शर्मा (शाहपुर), हिमांशी (निहरी), मोहित (बिलासपुर), योगराज (बंजार), और निखिल कुमार (रे कांगड़ा) शामिल हैं। इसके अलावा, डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन के एनएसएस स्वयंसेवक दीपक शर्मा को भी इस शिविर में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर