Haryana

रेवाड़ीः गरीब व कमजोर की सहायता के लिए कार्य कर रहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणः अमित वर्मा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

रेवाड़ी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने शुक्रवार को न्यायिक परिसर बावल का दौरा किया। उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीजेएम आलोक आनंद की उपस्थिति में सीजेएम अमित वर्मा ने उपमंडल विधिक सेवा समिति के कार्यों की समीक्षा भी की।

सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में विशेष रूप से जनता को जागरूक किया जाए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है ।

उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चो, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है। इसके अलावा कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उपमंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top