जींद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नरवाना स्थित जाट धर्मशाला में शादी समाराेह के दाैरान की गई फायरिंग के गाेली लगने से दूल्हे का चाचा घायल हाे गया। शहर थाना नरवाना घायल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गांव हसनपुर सोनीपत निवासी संजीव (41) अपने भतीजे विजय की बारात में नरवाना आया था। जाट धर्मशाला में बारात को ठहराया गया। शाम को खाना खाने के बाद संजीव प्रथम तल पर बरामदे में खड़ा हुआ था। काफी लोग बरामदे में इधर-उधर घूम रहे थे। उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके साथ उसकी जांघ में गोली लगी और खून बहने लगा। जिस पर परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले गए।
जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे कुंडली के निजी अस्पताल ले गए। यह खुलासा नही हो पाया कि आखिर गोली किसने चलाई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शुक्रवार को जानकारी देते हुए शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी भीम सिंह ने बताया कि पुलिस ने संजीव की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा