किशनगंज,20दिसंबर (Udaipur Kiran) । वीर शिवाजी सेना के द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रतिदिन करने व ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराने के संबंध मे एवं निजी पैथोलॉजी पर जांच दर शुल्क तय करने के संबंध मे ज्ञापन सौपा है। वीर शिवा जी सेना के अध्यक्ष सुमित कुमार साहा ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों गर्भवती महिला सदर अस्पताल पहुंचती है, लेकिन अल्ट्रासाउंड व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड व्यवस्था बंद रहता है। पूछने पर बताया जाता है कि सदर अस्पताल में केवल दो दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा है लेकिन दो दिन में भी वहां अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद रहता है व सदर अस्पताल में ऑनलाइन आभा एप्लिकेशन के द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। लेकिन कुछ वृद्ध लोगों, कम पढ़े लिखे लोग जिनके पास मोबाइल उपलब्ध नहीं हैं इस कारण रजिस्ट्रेशन करने में असुविधा हो रही है एवं किशनगंज में चल रहे जांच घर पैथोलॉजी में जांचों के अत्यधिक शुल्क लिया जाता है जिसे पैथोलॉजी संचालकों से विचार विमर्श कर उचित मूल्य तय किया जाए। जिससे आम जनो को इलाज में मदद मिल सके।
प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने तुरंत सदर अस्पताल फोन कर अल्ट्रासाउंड प्रतिदिन की सुविधा उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कतों को लेकर डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिए और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, संतोष कुमार, अभ्यास कुमार उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह