Bihar

राज्य सीनियर महिला बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के अभिलाषा का चयन

अभिलाषा की तस्वीर

भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायगढ़ (महाराष्ट्र) में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला से अभिलाषा कुमारी का चयन हुआ है। इसका चयन पिछले दिनों मधेपुरा में सम्पन्न हुए 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि नवगछिया मददपुर निवासी केदार सिंह व अंजली कुमारी की पुत्री है व जीबी कॉलेज नवगछिया की छात्रा है। राज्य बॉल बैडमिंटन टीम में चनित होने पर जिला संघ के कोषाध्यक्ष दिव्यप्रियदर्शी, बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, शिक्षा राजेश कुमार रवि, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, राकेश कुमार, राजा कुमार, राजीव कुमार आदि ने बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top