BUSINESS

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स व निफ्टी में 5वें दिन भी बड़ी गिरावट, निवेशकाें के 8.65 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन बड़ी गिरावट

– सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 1,712 अंक और निफ्टी में 528 अंक की गिरावट- निवेशकों को 1 दिन में ही हुआ 8.65 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार 5वें दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह बाजार में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट हुई है। जून 2022 के बाद घरेलू शेयर बाजार में ये अभी तक की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 10 प्रतिशत तक टूट चुका है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,700 अंक और निफ्टी 525 अंक से अधिक टूट गए। हालांकि आखिरी 20 मिनट के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण दोनों सूचकांक निचले स्तर से मामूली सुधार करने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.49 प्रतिशत और निफ्टी 1.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। निवेशकों को एक ही दिन मेें लगभग 8.65 कराेड़ रुपये का नुकसान

हुआ है।

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में मजबूती आने के संकेत भी नजर आए, लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और आईटी सेक्टर में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल, कैपिटल गुड्स, टेक और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 441.11 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 8.65 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,085 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,046 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,947 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 92 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,511 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 390 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,121 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर बढ़त के साथ और 28 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 117.43 अंक की मजबूती के साथ 79,335.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 369.10 अंक की मजबूती के साथ 79,587.15 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 1,712.56 अंक टूट कर 1,343.46 अंक की कमजोरी के साथ 77,874.59 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 20 मिनट के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 167 अंक की रिकवरी करके 1,176.46 अंक की गिरावट के साथ 78,041.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 9 अंक की मामूली तेजी के साथ 23,960.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 114.10 अंक उछल कर 24,065.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 528.45 अंक लुढ़क कर 414.35 अंक की गिरावट के साथ 23,537.35 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 50.15 अंक की रिकवरी करके 364.20 अंक की कमजोरी के साथ 23,587.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.36 प्रतिशत, नेस्ले 0.14 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.12 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा 3.89 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 3.67 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.62 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.59 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 3.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

————–

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top