Uttar Pradesh

लोकोमोटिव का अनुरक्षण भारतीय रेलवे के परिचालन में महत्वपूर्ण :एन.पी. सिंह

लोकोमोटिव का अनुरक्षण को लेकर बरेका में बैठक

—बरेका में उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव समीक्षा एवं अनुरक्षण बैठक

वाराणसी,20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) महाप्रबंधक एन.पी. सिंह ने कहा कि उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव का अनुरक्षण भारतीय रेलवे के परिचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आधुनिक तकनीकों और प्रक्रियाओं को शामिल करने से रेलवे की दक्षता और विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होगी।

महाप्रबंधक शुक्रवार को प्रशासन भवन स्थित कीर्ति सभागार में रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव के अनुरक्षण एवं नीति निर्धारण विषयक बैठक में महाप्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों के सक्रिय योगदान की सराहना की। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (संकर्षण) वी.पी. सिंह ने बोर्ड के प्रयासों को बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के संवादात्मक सत्र नई तकनीकों और प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन को गति देंगे। बैठक में रेलवे परिचालन में पर्यावरण संरक्षण के पहलुओं पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से, लोकोमोटिव के रखरखाव में ऊर्जा दक्षता और हरित तकनीकों को शामिल करने के तरीकों पर बल दिया गया। बैठक में भारतीय रेलवे के भविष्य के लिए नई दिशा निर्धारित करने,उसकी संचालन क्षमता में सुधार आदि पर भी विमर्श किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य विद्युत इंजीनियर एस के श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता,मुख्य यांत्रिक सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य सामग्री प्रबंधक-I आशीष अग्रवाल कुमार यांत्रिक। मुख्य सामग्री प्रबंधक/इंजीनियरिंग अतुल सक्सेना के साथ आरडीएसओ, 11 क्षेत्रीय रेलों, पीडीएसओ/एचडब्ल्यू, जीओसी वर्कशॉप, जमालपुर वर्कशॉप के अफसरों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top