Uttrakhand

देहरादून में खुला पीवीआर आईनॉक्स का शानदार 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स

मॉल ऑफ देहरादून में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स
मॉल ऑफ देहरादून में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स
मॉल ऑफ देहरादून में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स

देहरादून, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत की सबसे बड़ी और सर्वाधिक प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शक पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने शुक्रवार को देहरादून के मॉल ऑफ देहरादून में अपने नए 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया। यह पीवीआर आईनॉक्स का उत्तराखंड में तीसरा सिनेमाघर है, जिससे राज्य में स्क्रीन की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। उद्घाटन के साथ कंपनी ने उत्तर भारत में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए क्षेत्रीय दर्शकों को एक विश्वस्तरीय सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करने का अपना वादा निभाया है।

नए सिनेमा हॉल में 937 की कुल बैठने की क्षमता के साथ छह अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हैं, जो प्रीमियम सुविधाओं से लैस हैं, जैसे कि लेदरेट रिक्लाइनर्स, यूएसबी चार्जर, स्विवल टेबल्स, और रिक्लाइनिंग मोटर्स जो दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। इस सिनेमा में 4K बारको प्रोजेक्टर, नेक्स्ट जेन 3D स्क्रीन और डॉल्बी 7.1 साउंड के साथ क्रिस्टल क्लियर और अल्ट्रा-ब्राइट पिक्चर्स का अनुभव मिलेगा।

यह सिनेमा हॉल विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए सुलभ है, जिसमें विशेष बैठने के विकल्प और समर्पित मार्ग भी हैं। इसके अलावा यह स्थल देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से महज 30 मिनट की दूरी पर स्थित है, जो इसे फिल्म प्रेमियों के लिए बेहद सुविधाजनक बनाता है।

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि देहरादून में अपने प्रीमियम सिनेमा अनुभव को लाने के लिए हम उत्साहित हैं, जो इस स्मार्ट शहर के बढ़ते बुनियादी ढांचे और प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि मॉल ऑफ देहरादून में हमारे इस नए सिनेमा के उद्घाटन से हम फिल्म प्रेमियों के लिए एक आदर्श और इमर्सिव अनुभव प्रदान कर रहे हैं, जो मनोरंजन और लक्जरी का बेहतरीन संयोजन है। इस उद्घाटन के साथ पीवीआर आईनॉक्स ने मर्जर के बाद से 28 शहरों में 256 स्क्रीन खोली हैं, जिससे उनकी विकास गति में लगातार इजाफा हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top