जयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ गांजा तस्कर गौरव शर्मा, समीर वर्मन एवं गोविन्दा सील को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पौने दो क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी कार बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर अवैध मादक पदार्थ कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) से लाकर जयपुर शहर में सप्लाई करना सामने आया है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गांजा तस्कर गौरव शर्मा (30) निवासी खोह नागोरियान जयपुर,समीर वर्मन (25) निवासी राजपुर टाउन, जिला कूच (पश्चिम बंगाल) और गोविन्दा सील (32) निवासी अलीपुर जिला फलाकटा (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पौने दाे क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी कार जब्त की है। आरोपिताें ने मादक पदार्थ गांजा कूच बिहार पश्चिम बंगाल से लाकर जयपुर शहर में बड़े पैडलरों को देना स्वीकार किया है। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ गांजा के लिये महिने में दो बार कूच बिहार पश्चिम बंगाल से लाना बताया। पुलिस आरोपिताें से अवैध मादक पदार्थ गांजा के प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)