Uttrakhand

सीडीओ ने शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश

 (Udaipur Kiran) ।

उत्तरकाशी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की शीतकालीन यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सुंदर लाल सेमवाल ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने शुक्रवार को शीतकालीन यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से बैठक की और उन्हें यात्रियों, पर्यटकों तथा स्थानीय निवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए। सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल और लोक निर्माण विभाग को हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें सुरक्षित बनाने के लिए नमक व चूना डालने के निर्देश दिए गए। साथ ही पाला ग्रसित और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया। सभी विभागों को शीतकालीन यात्रा के दौरान अपनी सेवाओं को निरंतर सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया गया है। विद्युत विभाग, पेयजल आपूर्ति, संचार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग और सुलभ शौचालयों की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के आदेश दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने शीतकालीन प्रवास स्थलों के निकटवर्ती अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की है। सीडीओ ने खरसाली जानकीचट्टी में एटीएम की स्थापना के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंगा और यमुना की आरती का लाइव प्रसारण सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भंडारी व अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top