लोहरदगा, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलसिमरी गांव में पति- पत्नी में हुए आपसी विवाद के बाद झारखंड पुलिस के एक जवान ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।। मृत जवान की पहचान रामू महतो ( 32 ) के रूप में हुई है। मृत जवान सिमडेगा पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस 2018 बैच का जवान छुट्टी में लोहरदगा अपना घर आया हुआ था, जिसके बाद किसी बात को लेकर पत्नी के साथ आपसी विवाद हो गया और जवान ने रात में खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने जवान को आनन- फानन में कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच कर जवान को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर कुड़ू थाना पुलिस मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल कर रही है। शव शाे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर