Haryana

हिसार: स्वच्छता मिशन को जन आंदोलन में बदलने की आवश्यकता : सुभाष चंद्र

वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र के नेतृत्व में आयोजित स्वच्छता अभियान।

शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला आयोजितहिसार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के वीसी सभागार में जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पहुंचने पर जिला परिषद की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल ने चेयरपर्सन सुभाष चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी का स्वागत किया।डिप्टी सीईओ कीर्ति सिरोहीवाल ने शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान व नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल ने शहरी क्षेत्र में चल रही स्वच्छता गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले सुबह शहर की रेड स्क्वेयर मार्केट में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों के साथ चर्चा हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता व्यवहारिक विषय होने के साथ आम जन मानस से जुड़ा हुआ है। हमें प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर व्यावहारिक होना पड़ेगा। वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाडिय़ों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। कार्यशाला में सुभाष चंद्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने वर्ष 2014 से देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाडू लेकर श्रमदान करके देशवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता केवल कहने से नहीं, बल्कि करने से आएगी। सरकार से हमारी अपेक्षाएं बहुत हैं तथा सरकार हमारी अपेक्षाओं को पूरा भी कर रही है, लेकिन स्वच्छता की अपेक्षा पूरी करने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीईओ जिला परिषद एवं डीएमसी की अध्यक्षता में हर महीने स्वच्छता को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरपर्सन सुभाष चंद्र को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता भरपूर सहयोग करेंगे।इस दौरान टास्क फोर्स कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जगमोहिन्दर सिंह, मंजीत, सुशील कुमार, संदीप अग्रवाल के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, हांसी जनस्वास्थ्य विभाग एक्सईएन कंचन, पंचायती राज कार्यकारी अभियंता अभिषेक नैन, भाजपा जिला महामंत्री आशीष जोशी, प्रवीण जैन, राजेंद्र बिड़लान सहित कई गांवो के सरपंच एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top