Haryana

यमुनानगर: राष्ट्रीय स्कूल गेम्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में केएमएफ एथलीटों ने बिखेरा जलवा

अपने पदकों के साथ एथलीट

यमुनानगर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन यमुनानगर के एथलीटों ने दिल्ली के प्रह्लाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कोच अजय त्यागी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में यमुनानगर का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच में से तीन एथलीटों ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विभिन्न भार श्रेणियों में प्रतिष्ठित पदक जीते। जिसमें फाउंडेशन यमुनानगर के भूपेश ने 61 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, 59 किलोग्राम वर्ग में भावना गोगोई ने रजत पदक व 71 किलोग्राम वर्क में सलोनी ने स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा 73 किलोग्राम वर्ग में एथलीट साहिल और 49 किलोग्राम वर्ग में राधिका ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। जिससे भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए बहुमूल्य अनुभव प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने उनके मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण देते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि पद्मश्री डॉ. कर्णम मल्लेश्वरी अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपिक पदक विजेता के नेतृत्व में कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन जमीनी स्तर पर भारोत्तोलन प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में सहायक रहा है।

केएमएफ के प्रबंध निदेशक राजेश त्यागी के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन ने भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. कर्णम मल्लेश्वरी और राजेश त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हमारे एथलीटों की सफलता भविष्य के चैंपियन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हम इस जीत को अपने एथलीटों, उनके परिवारों और हमारी कोचिंग टीम की कड़ी मेहनत को समर्पित करते हैं। ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित केएमएफ टीम युवा प्रतिभाओं को पोषित करना जारी रखती है और भारत के लिए पेशेवर भारोत्तोलकों मजबूत बनाने का लक्ष्य रखती है। कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन सभी भाग लेने वाले एथलीटों को बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की आशा करता है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top