किशनगंज,20दिसंबर (Udaipur Kiran) ।ज़िलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव के वार्ड संख्या-08 में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज, अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी, ग्राम पंचायत मालिनगांव के मुखिया तौहीद आलम, आवास पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, कार्यापालक सहायक एवं विकास मित्र के साथ पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों से सरकार की योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। लोगों से अपील किया कि किसी भी बिचौलिए के चक्कर में फंसे बिना सीधे सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। बीडीओ ने उपस्थित लोगों को साइबर एवं डिजिटल ठगी से बचने के उपाय बताए। बीडीओ ने बताया कि सरकार एवं ज़िला प्रशासन के आदेश पर यह कार्यक्रम 19 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है जो अगले एक हफ्ते तक चलेगा।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह