नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आआपा) के प्रत्याशी नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। हाल ही में कुरान की बेअदबी से जुड़े एक मामले में नरेश यादव को पंजाब में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। नरेश यादव के पीछे हटने के बाद आआपा ने महरौली विधानसभा सीट पर नए उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर दिया। शुक्रवार को आआपा ने महरौली से महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी समर में नहीं उतरने के अपने फैसले का ऐलान करते हुए नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “आज से 12 साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्ज़ाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। इसलिए मैंने उनसे यह गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें। मैं आगे भी महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाऊंगा।”
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी