लखनऊ, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में अलीगंज पुरनिया चौराहे के निकट उत्तर प्रदेश पंचायतीराज निदेशालय में आयोजित ’’स्वच्छता ही सेवा’’ विषयक संगोष्ठी में विभागीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारियों के पदोन्नति के लम्बित मामले को देखने के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बनायी जाये। इस कमेटी को तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। जिस पर ही कोई निर्णय आगे किया जायेगा।
उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को 74 जनपदों से आये स्वच्छताकर्मियों के संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ, बड़ी माला, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों की मांग को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरा भी मानना है, अपने सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति होनी चाहिए। ज्येष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने के लिए ही कमेटी बनेगी और अपना कार्य कर रिर्पोट सौंपेगी।
इस दौरान उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष बसंतलाल एवं महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने दो और मांगों को रखा। उनकी ओर से कहा गया कि सेवा नियमावली में बदलाव होना चाहिए और उनके पदनाम पंचायत सहायक को बदल कर पंचायत सेवक नाम दिया जाना चाहिए। इस दौरान पंचायतीराज विभाग के निदेशक अटल राय सहित तमाम विभागीय अधिकारी एवं प्रदेश से आये हुए विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र