Uttar Pradesh

पीसीएस परीक्षा के मद्देनजर 22 दिसंबर को जनपद में खनिज की निकासी व परिवहन रहेगा बंद

जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह जानकारी देते हुए

फतेहपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 आगामी 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की गयी है।

इस बाबत शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए जनपद फतेहपुर में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों व सामान्य जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए जनपद महोबा, हमीरपुर, बाँदा, झॉसी एवं जालौन आदि जनपदों से उपखनिज बालू व मोरम व गिट्टी लदे हुये ट्रकों का प्रवेश जनपद सीमा में आगामी 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक प्रतिबन्धित रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों, भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों, अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देश दिया कि 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक खनिज की निकासी व परिवहन किसी भी दशा में न करें।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top