बोली-नए टेंडर में पॉइंट तक उठेगा कूड़ा
फरीदाबाद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद की नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा है कि लोगों को जल्द गंदगी से राहत मिलती हुई नजर आएगी, जब से ईको ग्रीन कंपनी गई है, तब से उन्होंने अपनी व्यवस्था बनाई है। इसके अलावा एक नया टेंडर बनाएंगे, जो कि लंबे समय के लिए होगा। जिसमें घर-घर से लेकर सेकेंडरी पॉइंट तक कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा, ताकि शहर के लोगों को गंदगी से निजात मिल सके। फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवासन शुक्रवार को बल्लभगढ़ नगर निगम में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। जहां पर उन्होंने समाधान शिविर में आ रही परेशानी को लेकर भी समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जगह-जगह आवारा पशुओं को लेकर भी उन्होंने कार्य किया है। एक हजार से ज्यादा बेसहारा पशुओं को गोशालाओं में भेजा गया है। इसके अलावा गोशालाओं की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की, कि वह अपने पशुओं को दूध निकालने के बाद सडक़ों पर ना छोड़ें।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर