श्रीलंका, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका प्रसिद्ध भिक्षु वेन गैलागोडा अथथे ज्ञानसारा थेरा की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। वह बोडु बाला सेना संगठन के महासचिव हैं। वह कोलंबो के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पासन अमरसिंघे की अदालत में कल तारीख पर पेश नहीं हुए। अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। उन पर इस्लाम का अपमान करने वाले बयान देने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप हैं। इस केस में वह जमानत पर हैं।
डेली न्यूज के मुताबिक यह केस आठ साल पुराना है। भिक्षु ज्ञानसारा थेरा ने संवाददाता सम्मेलन में इस्लाम के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ दंड संहिता की धारा 291 (ए) के तहत कोलंबो के अपराध प्रभाग ने केस दर्ज कराया था। अदालत ने 12 नवंबर की सुनवाई में 19 दिसंबर को फैसला सुनाने की घोषणा की थी। अदालत में 19 दिसंबर को उनका नाम पुकारा गया। उनके वकील ने अदालत को सूचित किया कि भिक्षु का कोलंबो के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जवाब से असंतुष्ट अदालत ने आरोपित भिक्षु के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके अतिरिक्त अदालत ने जमानत गारंटर को भी एक नोटिस जारी किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद