Jharkhand

हाईवा से हो रही थी बालू की तस्करी,  वाहन जब्त 

जब्त किया गया हाइवा

रामगढ़, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के जरिये अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार के जरिये शुक्रवार को गश्ती के क्रम में बाजारटांड़ के पास एक हाईवा अवैध बालू के साथ पाया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि हाईवा वाहन संख्या (जेएच 02 एई 8022) पर 607 घनफिट बालू खनिज लोड पाया गया। उक्त हाईवा में जांच पड़ताल किया गया परंतु बालू का परिवहन चालान कागजात नहीं पाया गया। इसके बाद वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति को लेकर जिला खान निरीक्षक के जरिये प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top