गोपेश्वर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के डायट गौचर में आयोजित विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के 65 शिक्षकों को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ गौचर के कुलदीप पांडे और मनोज इष्ठवाल ने शिक्षकों को एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली, भूकंप के दौरान की जाने वाली तैयारियों, आपदा के समय और बाद में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा एसडीआरएफ अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार, रक्तस्राव नियंत्रण, फ्रैक्चर की देखभाल और फर्स्ट एड किट के उपयोग का प्रदर्शन किया। द्वितीय सत्र में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने जिले में संचालित जिला आपदा कंट्रोल रूम और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के बारे में बताया। समापन सत्र में डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत और आपदा प्रबंधन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम निदेशक डॉ. मंजू पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल