भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज के सूर्यमल स्कूल के कैंपस में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से देर रात दो छात्रा गायब हो गई है। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह विद्यालय में हो रहे प्रार्थना के दौरान मिली। उस समय दो छात्रा नहीं देखी गई।
विद्यालय के प्रभारी वार्डेन विनीता कुमारी ने घटना की सूचना सुलतानगंज थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और सुलतानगंज थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। सुलतानगंज थाना पुलिस ने प्रभारी वार्डन से लंबी पूछताछ किया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय कैंपस से लगे सीसीटीवी कैमरा कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। पुलिस ने गायब हुए छात्रा का मोबाइल जप्त कर लिया है और जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर