Madhya Pradesh

सिवनी : अवैध सागौन चिरान सहित एक आरोपित गिरफ्तार 

One accused arrested

सिवनी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमि. बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी अंतर्गत परिक्षेत्र पांडिया छपारा के वन अमले ने गश्ती के दौरान पीपरताल के पास कक्ष क्रमांक पी-784 की सीमा पर नाले के अंदर चीरान करते हुए एक आरोपित के कब्जे से अवैध सागौन व औजार को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमि. बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के संभागीय प्रबंधक श्रीमति भारती ठाकरे (भा.व.से) ने शुक्रवार को बताया कि परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा में 19 दिसंबर 2024 को परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी शिवभान नागेश्वर एवं वन अमले के गश्ती के दौरान ग्राम बेलगांव से लगे पीपरताल के पास कक्ष क्रमांक पी-784 की सीमा पर नाले के अंदर चीरान करते हुए, अज्ञात व्यक्तियों को देखा गया। समस्त वन अमले द्वारा घेराबंदी की गई लेकिन कुछ लोग मौका से फरार होने में सफल रहे वही एक व्यक्ति राजेन्द्र वल्द तेनू तरवरे, ग्राम बेलगांव, थाना उगली, जिला सिवनी को पकड़ा गया एवं पुछताछ की गई।

वन अमले ने मौके पर अवैध रूप से सागौन चिरान सिल्ली 05 नग 0.095 घ.मी. एवं प्रयुक्त औजार बड़ा आरा 01 नग, बसूला 03 नग, जब्त किया। परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा द्वारा भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 420/20, पंजीबद्ध कर आरोपित राजेन्द्र वल्द तेनू तरवरे के विरूद्ध कार्यवाही की गई, एवं अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top