शिमला, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद से लेकर अभी तक हिमाचल के 1714 जवान और अधिकारी बैटल कैजुअल्टी घोषित किए गए हैं। विधायक मलेंद्र राजन के एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इनमें से 736 अधिकारी और जवान कांगड़ा जिला से संबंध रखते हैं। इनमें से नाै अधिकारी व जवान इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से हैं।
उन्होंने कहा कि बैटल कैजुअल्टी के निकटतम परिजनों को अनुग्रह राशि एचआरटीसी की बसों में निशुल्क बस यात्रा सुविधा, युद्ध विधवाओं की पुत्री व पुत्रों की शादी के लिए आर्थिक सहायता और सशस्त्र बलों में सैनिकों के एक परिजन को उनकी योग्यता के अनुसार प्रदेश में रोजगार की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बैटल कैजुअल्टी के मामलों में समय-समय पर दिए गए आश्वासनों को पूर्ण करने के लिए कार्यवाही की जाती है। प्रश्नकाल के दौरान विधायक रणधीर शर्मा, विपिन सिंह परमार, लोकेंद्र कुमार ने भी अपने-अपने सवाल पूछे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा