नारनाैल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है। ऐसे में सभी कार्यालयों में रेगुलर सफाई रखें। इसके अलावा कोई भी काम पेंडिंग ना छोड़ें। रेगुलर सफाई और रेगुलर तरीके से समय पर कार्यालय का कार्य करना ही गुड गवर्नेंस है। उपायुक्त शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी के साथ ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के तहत स्वच्छता को गति देने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए विशेष अभियान को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायत तथा शहरी निकाय विभाग जन भागीदारी के साथ सफाई अभियान लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जल्द ही एक राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया जाएगा। इस पोर्टल पर सफाई से पहले तथा सफाई के बाद की फोटो भी अपलोड की जाएंगी। इसके अलावा इस पोर्टल पर नागरिक अपनी समस्याएं भी अपलोड कर सकेंगे। डीसी ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय में सामान को तरतीब के साथ रखें ताकि अधिक से अधिक स्पेस का प्रयोग किया जा सके। इसी प्रकार पुराने रिकॉर्ड को नियमों के अनुसार कमेटी बनाते हुए डिस्पोज आफ किया जाए। वहीं कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड होता है जिसे संरक्षित भी किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार ने ई-वेस्ट पॉलिसी बनाई हुई है। ऐसे में अपने कार्यालय में सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम कंप्यूटर, प्रिंटर तथा अन्य उपकरणों को नियम के अनुसार डिस्पोज आफ करके नई खरीद की जाए अथवा उन्हें अपग्रेड कराया जाए। डीसी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कार्यालय के जो वाहन कंडम हो चुके हैं, उनको बोली लगवाने की प्रक्रिया शुरू करवाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत तथा शहरी निकायों में वेस्ट टू वेल्थ पर काम करने के निर्देश दिए। इसके लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए। इस बैठक में डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल, डीआईओ प्रशांत कुमार तथा डीआरडीए से राजकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला