हाथरस, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना सहपाऊ क्षेत्र स्थित गांव धाधऊ में शुक्रवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है।
गांव धाधऊ में रहने वाले संजीव की शादी 2008 में फिरोजाबाद की मोनिका से हुई थी। परिजनों का कहना है कि संजीव शराब पीने का आदी था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। गुरुवार को संजीव शराब पीकर घर आया तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों खाना खाकर अलग-अलग सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब संजीव उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। यह नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और मायके पक्ष को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोग भी आ गए। उन्होंने ससुराल वालों पर मोनिका की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना