राजगढ़,20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुरा में शुक्रवार सुबह 18 वर्षीय विवाहिता का कुएं में तैरता हुआ शव मिला, जो दो दिन पहले मायके देहरा से बकरी चराने का बोलकर निकली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम भवानीपुरा हाल देहरा राजगढ़ निवासी कलीबाई (18) पत्नी मिथुन तंवर का भवानीपुरा गांव के देवसिंह के कुएं में तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि दो दिन पहले नवविवाहिता मायके देहरा में रहते हुए बकरी चराने का बोलकर निकली थी, बीते रोज परिजनों की रिपोर्ट पर राजगढ़ कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। सुबह ग्राम भवानीपुरा स्थित कुएं में उसका तैरता हुआ शव मिला। तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह राजपूत की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक