सोनीपत, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में दो स्थानों पर लखनऊ से आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गांव शहजादपुर
व गांव भूर्री में शुक्रवार की सुबह छापेमारी की। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की
हेराफेरी और गैंगस्टर कनेक्शन के सबूत मिलने की बात सामने आई है।
सोनीपत
के गांव शहजादपुर में हिमांशु के घर पर छापेमारी की गई। भूर्री गांव में योगेश
के घर को भी जांच के घेरे में लिया गया। योगेश गुरुग्राम में कार्यरत है। दोनों स्थानों
पर जांच टीम ने दस्तावेज खंगाले और परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी
अपराधियों द्वारा व्यापारियों से रंगदारी मांगने और हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर करने
की शिकायतों के आधार पर की गई। अपराधियों के गिरोह परिचितों के खातों में अवैध धन ट्रांसफर
कराते थे।
दोनों
स्थानों से करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल जांच जारी है, और टीम
ने घरों के भीतर किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है। एनआईए की यह कार्रवाई गैंगस्टर
कनेक्शन और आर्थिक अपराधों की साजिशों पर गहरी चोट मानी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना