Haryana

जींद : आग से भंडारण की गई हजारों क्विंटल पराली जली

लोगो।

जींद, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव मनोहरपुर के निकट लोहचब रोड पर भंडारण की गई पराली में रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मौके पर पहुंची सात फायर बिग्रेड की गाडियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में हजारों क्विंटल पराली जल गई।

भंडारण की गई पराली में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गांव बराह कलां निवासी करण ने लोहचब रोड पर अढ़ाई एकड़ में पराली का व्यापार के उद्देश्य से भंडारण किया हुआ था। बीती देर रात भंडारण की गई पराली में संदिग्ध हालात के चलते आग भड़क उठी। जिसने कुछ समय में ही विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन आग नियंत्रित नही हो पाई। सात गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हजारों क्विंटल पराली जल कर राख हो चुकी थी। फिलहाल आग कैसे लगी, इसका खुलासा नही हो पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top