Madhya Pradesh

संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले- अंबेडकर पर टिप्‍पणी के लिए माफी मांगें शाह

कांग्रेस विधायक संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे

भोपाल, 20 दिसम्‍बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज शुक्रवार को अंतिम दिन है। कांग्रेस विधायक आज संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे तीन दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध जता रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा द्वारा संविधान का अपमान किया जा रहा है। संविधान निर्माता अंबेडकर जी के बारे में गलत शब्द कहे गए। हमारी मांग है कि टिप्पणी के लिए अमित शाह माफी मांगें और हमारे नेता राहुल गांधी पर दर्ज झूठा प्रकरण वापस लें।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी द्वारा संविधान का अपमान किया जा रहा है। संविधान निर्माता अंबेडकर जी के बारे में गलत शब्द कहे गए। मोदी और शाह ने अभी तक माफी नहीं मांगी। राहुल गांधी और खड़गे जी जब इस बारे में बात कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की। उन पर झूठा केस लगाया। कांग्रेस सांसदों की आवाज को रोका जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि टिप्पणी के लिए शाह माफी मांगें और राहुल जी पर दर्ज झूठा प्रकरण वापस लिया जाए।

गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां और आखिरी दिन है। आज विपक्ष एमपी-पीएससी के मुद्दे को लेकर हंगामा कर सकता है। इंदौर में एमपी-पीएससी के दफ्तर के बाहर छात्र पिछले दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top