शिमला, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पहाड़ी व मैदानी इलाकों का रात का पारा तेजी से गिर रहा है। हिल्स स्टेशन मनाली सहित राज्य के आठ शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है।
राजधानी शिमला में भी पारा लुढ़ककर तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने 23 व 26 दिसम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फ़बारी का अनुमान जताया है। 27 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होने के आसार हैं। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21, 22 व 23 दिसम्बर को शीतलहर का ऑरेंज और 24, 25 व 26 दिसम्बर को येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घण्टों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में -2.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
लाहौल-स्पीति जिला का ताबो -11.3 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा। इसी जिला के कुकुमसेरी, समधो व सियोबाग में न्यूनतम तापमान क्रमशः -6 6 डिग्री, -6.4 डिग्री व -1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। किन्नौर जिला के कल्पा में -3.5 डिग्री ल, रिकांगपिओ में -0.9 डिग्री व बजुआरा में -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कुल्लू जिला के विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में न्यूनतम पारा -1.1 डिग्री व भुंतर में -1 डिग्री, ऊना में 0.7 डिग्री, कुफ़री में 1.9 डिग्री, पालमपुर में 2 डिग्री, चंबा व बरठीं में 2.4 डिग्री, शिमला में 2.5 डिग्री, हमीरपुर में 2.7 डिग्री, मंडी में 3.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी व धौलाकुआं में 3.8 डिग्री, सराहन में 4.3 डिग्री, कांगड़ा व बिलासपुर में 4.4 डिग्री और नारकण्डा में 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा