नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के ‘अविरल जल अभियान’ में भगीरथ प्रयास के लिए उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बांदा जिले के मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य को यहां एक समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने जल प्रहरी सम्मान से अलंकृत किया। न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में देशभर के 37 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया।
वेद प्रकाश मौर्य ने अविरल जल अभियान के अंतर्गत ‘बांदा की बूंद बांदा के नाम’ कार्यक्रम शुरू कर इस वर्ष विभिन्न ग्राम पंचायतों में 57 तालाबों का निर्माण कराया है। 3070 कृषकों के खेतों में मेड़बंदी कराई है। 720 किसानों के खेतों में ‘खेत तालाब’ का निर्माण करवा रहे हैं। इनके बनने के जिले में 1115 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई का संकट दूर हो जाएगा। विभिन्न नालों पर 21 चेक डैम बनवा रहे हैं। इनके तैयार होने से 350 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी।
नीति आयोग, जल शक्ति मंत्रालय और सरकारी टेल डॉट कॉम के सहयोग से गत दिवस आयोजित इस समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. चौधरी के अलावा सांसद एवं जल शक्ति मंत्रालय की एक प्रमुख समिति के सदस्य उमेश नाथ महाराज, पद्मश्री लक्ष्मण सिंह, अमीय साठे, अनिल सिंह सागर, जल प्रहरी अवार्ड कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस संगीता ढींगरा सिंघल और प्रसिद्ध जखनी जलतीर्थ ग्राम के पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद