नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता द्वय कोडिकुन्निल सुरेश और इमरान प्रतापगढ़ी ने क्रमशः लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। दोनों ने बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान पर सदन में चर्चा कराने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग की है।
लोकसभा सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश ने मांग की है कि पूर्व कानून और न्याय मंत्री बीआर आंबेडकर पर अपनी टिप्पणियों के लिए गृहमंत्री अमित शाह बिना शर्त माफी मांगें। साथ ही भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान की गई शाह की टिप्पणियों पर तत्काल चर्चा कराई जाए। राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने भी कार्य स्थगन का नोटिस देते हुए सदन में चर्चा कराने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद