West Bengal

मातला नदी में डूबा पर्यटक, तलाश जारी

दक्षिण 24 परगना, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में कुलतली थाना अंतर्गत कैखाली इलाके में गुरुवार शाम मातला नदी में एक पर्यटक डूब गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में डूबे पर्यटक का नाम प्रीतम पनुआ है, वह मंदिरबाजार इलाके का रहने वाला है। गुरुवार को प्रीतम कुल 11 दोस्तों के साथ सुंदरवन घूमने गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,प्रीतम यात्रा के दौरान पर्यटक अचानक नाव से सीधे नदी के जल में जा गिरा। पर्यटक को बचाने के लिए नाव पर मौजूद कर्मचारी नदी में कूदे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। खबर पाकर कुलतली थाने के ओसी फारूक रहमान मौके पर आये प्रीतम की तलाश शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक प्रीतम की तलाश जारी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top