नई दिल्ली, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संसद भवन के मकर द्वार पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी सांसदों के बीच आज हुई धक्का मुक्की के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी दल के सांसद को संसद भवन के किसी गेट पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी।
गुरुवार रात ओम बिरला ने सभी सांसदों को निर्देश जारी किए हैं कि वे संसद के किसी भी प्रवेश द्वार को अवरुद्ध न करें या वहां विरोध प्रदर्शन न करें।उन्होंने कहा कि अब से कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या राजनीतिक दल संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद घायल हो गए। दोनों सांसदों का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा