Assam

असम के सत्राधिकार महाकुंभ में करेंगे शाही स्नान

गुवाहाटी प्रेस क्लब में गुरुवार को महाकुंभ के आयोजन से संबंधित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता।

गुवाहाटी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने जा रहा है। महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे। पहला शाही स्नान माघ बिहू तथा मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा। वहीं, दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को एवं तीसरा एवं अंतिम शाही स्नान तीन फरवरी को किया जाएगा। आज गुवाहाटी प्रेस क्लब में विश्व हिन्दू परिषद और ग्रुप दास जी महाराज भक्ति योग संघ के द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भक्तियोग संघ के गरुन दास जी महराज ने बताया कि असम के सत्राधिकार संत इस शाही स्नान में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में मां कामाख्या की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं, असम तथा पूर्वोत्तर के विभिन्न जाति एवं जनजातियों के धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार महाकुंभ में उपासना स्थल बनाया जाएगा।

गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भक्तियोग संघ के गरुन दास जी महराज ने बताया कि महाकुंभ में इस बार असम के सत्र का एक मॉडल स्वरूप मिनी सत्र बनाया जाएगा। इसमें नामघर आदि भी बनाए जाएंगे। जहां, उपासना, भजन कीर्तन, भागवत कथा, नाम कीर्तन के साथ ही राम विजय नाटक आदि का मंचन किया जाएगा। वहीं बंबू डांस एवं सत्रीया नृत्य का भी महाकुंभ में आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां से जाने वाले श्रद्धालु भक्तों के ठहरने एवं भोजन का निशुल्क प्रबंध महाकुंभ में रहेगा। यदि कोई अपनी स्वेच्छा से दान करना चाहे तो वह इसके संपर्क कर सकता है। अन्यथा, कोई शुल्क निर्धारित नहीं रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top