– सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि इसका मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं, घायल सांसद का लिया हाल चाल
कानपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संसद में धक्का मुक्की के दौरान भाजपा के दो सांसदों को चोट लग गई है। इस पर शहर सांसद रमेश अवस्थी ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं और मेरे सामने राहुल गांधी ने इस तरह का निंदनीय कार्य किया है। संसद भवन के अंदर इस तरह की हरकत करना राहुल गांधी के लिए अशोभनीय है। इसलिए तत्काल प्रभाव से राहुल गांधी माफी मांगे उनकी यह गुंडागर्दी देश के हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है। देश की जनता ऐसे कृत्यों का कड़ा जवाब देगी। वहीं शहर सांसद ने घायल सांसदों का हाल चाल लिया।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा की गई, टिप्पणी और विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का मामल तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी और कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि, यह घटना उनकी आंखों के सामने हुई थी। बताया कि राहुल गांधी व उनके समर्थक सांसदों ने फर्रुखाबाद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को इस कदर धक्का देकर गिराया कि वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उसी दौरान पीछे खड़े एक और भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को भी उनके समर्थकों ने जोरदार धक्का दे दिया, वो भी गिर गए। एकाएक हुई घटना से हम सभी हतप्रभ थे। आनन-फानन में हमने अपने साथी सांसद मुकेश राजपूत को अस्पताल पहुंचाया।
आगे उन्होंने कहा कि, संसद देश की सर्वाेच्च लोकतांत्रिक संस्था है, जहां जनता के प्रतिनिधि देशहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लेने के लिए एकत्र होते हैं। ऐसी पवित्र जगह पर हिंसक और अमर्यादित आचरण लोकतंत्र की मर्यादा का हनन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हमारे सांसदों पर हमला एक अलोकतांत्रिक, गैर-संसदीय और निंदनीय कृत्य है। उन्होंने इस अमर्यादित आचरण के लिए राहुल गांधी से तत्काल माफी की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap