Chhattisgarh

समूह की महिलाओं के नाम पर छब्बीस लाख रुपये लोन लेकर की ठगी

शिकायत करने पहुंची मरादेव की पीड़ित महिलाएं।

धमतरी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मरादेव की महिलाएं आज गुरुवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंची। 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा देकर बालोद, नारागांव व कसावाही के चार लोगों ने मिलकर समूह की इन महिलाओं के नाम पर लाखों रुपये का लोन लेकर ठगी की है।

इन महिलाओं ने शासन से ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं बैंक के अधिकारी-कर्मचारी अब इन महिलाओं को रुपये की वसूली के लिए तंगाने का आरोप लगाया है, इससे वे परेशान है।

ग्राम पंचायत गंगरेल के आश्रित ग्राम मरादेव की महिला 19 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। यहां के पीड़ित महिला रंजीता नेताम, ओमिन मरकाम, राधिका सेन, प्रेमिन नेताम, शिवबती, सरला नेताम, भागबती, कलिन्द्री विश्वकर्मा आदि ने सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा है कि बालोद, नारागांव और धमतरी जिले के ग्राम कसावाही के एक व्यक्ति ने उन्हें हर माह 10 हजार रुपये देने का लालच दिया। उनके नाम पर लोन निकालने की बात कही। महिलाएं इन लोगों के झांसे में आ गई और उनके नाम पर बैंकों से 26 लाख रुपये से अधिक लोन निकाल लिए है। कुछ माह ठगों ने रुपये दिए, लेकिन अब बंद कर दिया है। इधर महिलाओं को रुपये जमा करने बैंक के अधिकारी-कर्मचारी तंगा रहे हैं। घर तक पहुंच रहे हैं। इससे महिलाएं परेशान है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आसपास के कुछ गांवों की अन्य महिलाओं को भी ठगों ने अपने जाल में फंसाया है। पीड़ित महिलाओं ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ितों का आरोप है कि ये सभी ठग नारागांव समेत आसपास गांवों के कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top