महोबा, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के महोबा रेलवे स्टेशन पर आज गुरुवार को बिना टिकट यात्रा और अन्य अनियमित गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान में 192 यात्रियों से अनियमितताओं के लिए लगाए गए जुर्माने के रूप में 1 लाख 32 हजार 300 रुपये के राजस्व की वसूली की गई है।
इस अभियान के दौरान तुलसी एक्सप्रेस, खजुराहो-उदयपुर, झांसी-प्रयागराज, चंबल एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस सहित विभिन्न गाड़ियों में यात्रियों की जांच की गई। साथ ही स्टेशन पर वेटिंग रूम्स, कैटरिंग स्टॉल आदि को भी चेक किया। मुख्य टिकट निरीक्षक आर.के. दुबे, ए.के. मंडल, मुकेश कुशवाहा, आर.के. रंजन, नरेश शर्मा, रवि राय और पवन कुमार आदि अभियान में शामिल रहे।
अभियान के दौरान कुल 192 यात्रियों को विभिन्न अनियमितताओं के लिए पकड़ा गया, जिनसे रेलवे राजस्व और जुर्माने के रूप में कुल 1 लाख 32 हजार 300 रुपये की वसूली की गई। जांच अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन परिसर में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कम्प मच गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और नियमों के अनुपालन को प्राथमिकता देता है। ऐसे जांच अभियानों का उद्देश्य अनियमित यात्राओं पर अंकुश लगाना है। इस दौरान उन्होंने सभी यात्रियों से यात्रा से पहले वैध टिकट लेने और रेलवे परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी