बाराबंकी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आपरेशन से पूर्व इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की तत्काल मौत हो गई। मौत के बाद लापरवाही एंव गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हगांमा कर दिया। परिजनों के हगांमा करते ही अस्पताल के कर्मचारी भाग खडे हुए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदोसरांय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ क़स्बे में संचालित शिव पटेल नर्सिंग होम में ग्राम फरेन्दहा मजरे अमराई गांव थाना रामनगर के निवासी प्रदीप ने अपने लगभग 3 वर्षीय पुत्र रिषु को बतौड़ी का आपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था। गुरुवार को लगभग 11 बजे आपरेशन से पूर्व बच्चे को डाक्टर ने दो इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन लगाने के कुछ पलों बाद ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए बच्चे का शव गोद में लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड जुट गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों के हंगामे से भयभीत अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी गायब हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची कोतवाली बदोसरांय पुलिस अस्पताल संचालक सुमित पुत्र रामखेलावन निवासी देवली थाना रामनगर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी