RAJASTHAN

नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उप चुनाव का कार्यक्रम घाेषित

निर्वाचन विभाग

जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 अगस्त 2024 तक राज्य के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय किया है। आयोग ने इस सम्बन्ध में गुरुवार काे कार्यक्रम जारी कर दिया है।

इस कार्यक्रम के तहत सदस्य पद के लिए 26 दिसम्बर को लोक सूचना जारी होगी। 30 दिसम्बर प्रात: 10:30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे, जिनकी संवीक्षा 31 दिसंबर काे प्रात: 10:30 बजे से की जाएगी।

अभ्यर्थिता दाे जनवरी अपराह्न तीन बजे तक वापस ली जा सकेगी। तीन जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन तथा नाै जनवरी को प्रात: आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान तथा 10 जनवरी को प्रात: नाै बजे से मतगणना तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह अध्यक्षीय पद के लिए 13 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। 14 जनवरी तक प्रात: 10:30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे, जिनकी संवीक्षा 15 जनवरी काे प्रात: 10:30 बजे से की जाएगी।

अभ्यर्थिता 16 जनवरी अपराह्न तीन बजे तक वापस ली जा सकेगी। 16 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन तथा 20 जनवरी को प्रात: आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना हाेगी।

कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ पालिका में अध्यक्ष क्षाैर वाडर् संख्या 17, चित्ताैड़गढ़ जिले की कपासन पालिका के वाडर् संख्या 17, दाैसा की

नगर परिषद के वाडर् 17, हनुमानगढ़ की पीलीबंगा पालिका में अध्यक्ष, जयपुर की फुलेरा पालिका में वाडर् 18, झालावाड़ नगर परिषद के वाडर् 13, जाेधपुर

ग्रामीण की पीपाड़ पालिका के वाडर् 30, सवाईमाधाेपुर की नगर परिषद के वाडर् 55 और सीकर जिले की रींगस पालिका के वाडर् 55 के लिए उपचुनाव करवाए

जाने हैं। उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top