जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हैरिटेज ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी जोन उपायुक्त और अन्य निगम अधिकारी को निर्देश देकर वार्डो में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में गुरुवार को सिविल लाइन जोन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल लाइन जोन की उपायुक्त हंसा मीणा ने की, जिसमें जोन के सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और नागपुर वेस्ट जोनल मैनेजर उपस्थित रहे।
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत सिविल लाइन जोन के सिटी प्रोफाइल के अनुसार चिन्हित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि चयनित आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चिन्हित क्षेत्रों में दिन में दो बार सफाई सुनिश्चित की जाए, सफाई कर्मचारी अपनी निर्धारित वर्दी में हों, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण: चयनित आवासीय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की गाड़ियां समय पर पहुंचें और हर घर से कचरा एकत्र करें,सकारात्मक प्रतिक्रिया: नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों और अन्य संबंधित अधिकारियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी करें और किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान करें।
उपायुक्त हंसा मीणा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समर्पण और सहयोग के साथ कार्य करें। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जयपुर को देशभर में उत्कृष्ट रैंकिंग प्राप्त हो।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश